Nirbhaya case: Four Convicts sentenced to death for the 2012 Nirbhaya case will hang at 7 am on January 22, Patiala House court declared on tuesday, putting out a death warrant in the case that scarred India. It is a big relief for the family, said Nirbhaya’s grandfather after a Delhi Court on Tuesday served a death warrant against all four accused in the 2012 Delhi case.
निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी की सजा के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी कर दिया। इस खबर के मिलते ही उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित निर्भया के गांव मेड़वराकला में खुशी की लहर फैल गई। पिछले सात साल से दरिंदों की मौत की सजा की दुआ मांग रहे निर्भया के गांव के साथ जिले के लोगों में देर से ही सही न्याय मिलने को लेकर संतोष नजर आ रहा है।
#Nirbhayacase #DeathWarrant